हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान अन्तर्गत बच्चों ने रंगोली एवम पोस्टर बनाकर दिया स्वच्छता एवं है हर घर तिरंगा अभियान का संदेश” देश भर में चल रहे हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर में परिसर निदेशक प्रो. रमाकान्त पाण्डेय एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता थीम पर लगभग 35 रंगोलियों का निर्माण किया। परिसर निदेशक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में जन जागरुकता तथा देश के प्रति भावना को विकसित करना है। वहीं प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रो. अशोक कुमार कछवाह तथा डॉ. अर्चना चौहान थी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ वरुण सौरभ पोखरियाल थे। इसी कड़ी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया जिसमे 33 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसका संयोजन डॉ.रजनी रजनी वी जी ने किया,जिसमे निर्णायक के रूप में डॉ.रागिनी शर्मा एवं डॉ.रजनी रहीं शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. विवेक सिंह एवं योग शिक्षक डॉ. प्रवेश जाटव का विशेष सहयोग रहा।
सम्बंधित ख़बरें



















