मंत्री विश्वास सारंग का तीखा हमला कांग्रेस पर!
कहा — ‘कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए तुष्टिकरण का सहारा लिया और हिंदुत्व को आतंक से जोड़ा।’
मालेगांव ब्लास्ट में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत कई लोगों को जानबूझकर फंसाया गया — यह कांग्रेस का राजनीतिक षड्यंत्र था।
जो कुछ भी साध्वी प्रज्ञा के साथ हुआ, वह अमानवीय था — और उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
– ये बयान हैं मंत्री सारंग के, जिनकी माने तो —
👉 “कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद, हिंदू आतंकवाद जैसे शब्द गढ़कर सनातन धर्म को निशाना बनाया।
जबकि हिंदू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता — क्योंकि सनातन धर्म तो शांति का पाठ पढ़ाता है!”
यह सिर्फ़ साध्वी प्रज्ञा की नहीं, बल्कि सत्य, भगवे और सनातन की जीत है!” — मंत्री सारंग की टिप्पणी ने एक बार फिर सियासत में नई बहस छेड़ दी है।
क्या कांग्रेस अब माफी मांगेगी…?
क्या यह बहस अब फिर से ‘धर्म बनाम राजनीति’ की ओर मुड़ रही है…?
या ये आने वाले चुनावों के पहले फिर एक भावनात्मक मुद्दे की चिंगारी है?”
सम्बंधित ख़बरें





Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts