दिव्यांग अपनी हक की लड़ाई लड़ने, शांति और स्वाभिमान के साथ: गुना में दिव्यांगों का नो दिवसीय अनोखे प्रदर्शन का आज चतुर्थ दिवस भी जारी रहा। दिव्यांग स्वाभिमान प्रदर्शन के तहत सभी दिव्यांग चौथे दिवस पर अपनी मांगों को लेकर बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों का आवेदन जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार को सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने दिव्यांगों के स्वागत के लिए पहले से ही तैयार थे और उन्होंने दिव्यांगों के लिए बैठने कुर्सियों की व्यवस्था एवं भोजन पानी की व्यवस्था की। साथ ही जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार दिव्यांगों के साथ बातचीत कर उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और सरकार से उनकी हर संभव मांगों को पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने सभी दिव्यांगों के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त लिया। एवं जो दिव्यांग अपने हाथ से भोजन नहीं कर सकते थे उनको जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने अपने हाथों से उन्हें भोजन खिलाया। इससे पूर्व उन्होंने दिव्यांगों के साथ भजन भी किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। दिव्यांगों ने जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार को दो ज्ञापन सौंपे गए जिसमें एक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम और दूसरा स्वयं जिलाध्यक्ष के नाम था। मुख्यमंत्री के ज्ञापन में शासन स्तर की समस्याएं थी जबकि जिलाध्यक्ष के ज्ञापन में स्थानीय स्तर की समस्याएं थी। जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने सभी दिव्यांग जनों की बड़े धैर्य से बात सुनते हुए शासन स्तर की मांगों को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाने एवं विधायक के माध्यम से विधानसभा पटल पर रखने की सहमति दी एवं जिला स्तर पर गुना कलेक्टर से स्थानीय समस्याओं के निराकरण करवाने का आश्वासन दिया
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
जिले में 01 अगस्त से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोलमुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में करेंगे सहभागिताटीबी उन्मूलन हेतु नशा मुक्ति केन्द्र में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का किया गया आयोजनसड़क दुर्घटनाओं की प्रतिदिन समीक्षा कर इनमें कमी लाई जाए : पूर्व न्यायाधीश श्री सप्रेहमारा समाज नशा से पीड़ित न हो, इसलिए बच्चों में नशा की प्रवृत्ति को रोकना होगा : कलेक्टर