उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से विकास कर रहा है। वर्ष-2047 तक विश्व का नेतृत्व करने के लिए विकास के सभी आयामों में कार्य किया जा रहा है। मैनुफैक्चरिंग, सर्विसेज और कृषि सभी क्षेत्रों में सरकार भविष्योन्मुखी योजनाएं ला रही है। विश्व के नेतृत्व के लिए विकसित भारत के साथ स्वस्थ भारत महत्वपूर्ण है। विकास सतत एवं संवहनीय हो यह प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। ई-मोबिलिटी इसका महत्वपूर्ण अंग है। केंद्र सरकार की मंशानुरूप राज्य सरकार ई-लॉजिस्टिक्स को प्रोत्साहन दे रही है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल एमपीआईडीसी और सीआईआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मिंटो हॉल भोपाल में ग्रीन लॉजिस्टिक कॉनक्लेव-2025 का शुभारंभ सत्र में शामिल हुए। शुभारंभ सत्र में एमडी एमपीआईडीसी चंद्रमौली शुक्ला, सीआईआई के वाईस प्रेसिडेंट महेश पंजवानी, एनएचईवी के प्रतिनिधि सहित इलेक्ट्रिक व्हीकल और लॉजिस्टिक क्षेत्र में कार्य करने वाले औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सम्बंधित ख़बरें



















