कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की सुचारु एवं प्रभावी प्रगति सुनिश्चित करने हेतु बैरसिया अनुभाग कार्यालय में सभी बीएलओ सुपरवाइज़र्स की 100% मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान कार्य से जुड़े प्रत्येक स्तर पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति, डेटा की शुद्धता तथा डिजिटल प्रक्रिया की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 149 बैरसिया में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को 26 नवंबर तक प्रतिदिन 10% इन्युनरेशन फॉर्म का सटीक एवं त्रुटिरहित डिजिटल अपलोड सुनिश्चित कर पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आज की प्रगति कम से कम 30% तक प्राप्त की जाए, जिससे आगामी कार्य समय-सीमा अनुसार बिना किसी बाधा के पूरा हो सके। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सरिता राजपूत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मतदान केंद्र क्रमांक-186 प्राथमिक शाला चठोआ के कार्य की सराहना की एवं सभी को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया आशुतोष शर्मा को यह भी निर्देशित किया कि जहां ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ बीएलओ सहायता हेतु उपस्थिति नहीं दे पा रहा है, वहाँ वह स्वयं पहुंचकर सभी संबंधितों को सक्रिय एवं दायित्व निर्वहन हेतु प्रेरित करें, ताकि जमीनी स्तर पर पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार का विलंब या शिथिलता न रहे।
सम्बंधित ख़बरें



















