उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन आदि के संबंध में गठित समिति की द्वितीय बैठक गुरूवार को मंत्रालय में हुई।
बैठक में विधायक सर्वश्री अजय विश्नोई एवं सचिन सुभाषचंद्र यादव उपस्थित रहे। समिति ने महाराष्ट्र, गुजरात एवं छत्तीसगढ़ के राज्यों में विधायक एवं पूर्व विधायक को मिलने वाली वेतन भत्ते एवं पेंशन राशि पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने यह निर्णय लिया कि अगामी बैठक में मध्यप्रदेश के विधायकों/पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधा पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
समिति के सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव, अनुपम राजन, अपर मुख्य सचिव वित्त, मनीष रस्तोगी, विधान सभा के प्रमुख सचिव अरविन्द शर्मा एवं अपर सचिव वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
सम्बंधित ख़बरें
शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम हुआ बेहतर, बढ़ रहा है नामांकन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
खेल में जीतने के साथ सीखें भी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मध्यप्रदेश पुलिस की बड़ी कार्रवाई — डकैती व लूट की घटनाओं का खुलासा
प्रदेश में 45 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में होती है फूलों की खेती
प्रभारी मंत्री गोहद, मेहगांव एवं भिण्ड में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे



















