सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के देवसर में हुई 4 लाख रुपये की चोरी का मामला पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। घटना को हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जियावन पुलिस अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। इससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और अब नागरिकों ने थाना प्रभारी की निष्क्रियता और लापरवाही के विरोध में डीजीपी से हस्तक्षेप की मांग की है।
घटना का विवरण
सूत्रों के अनुसार, देवसर क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक के सामने किराना व्यवसायी बैंक के कार्य से आए थे। उन्होंने अपनी बाइक बैंक के सामने खड़ी कर दी थी, और बाइक की डिग्गी में 4 लाख रुपये रखे थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर बाइक की डिग्गी तोड़ दी और नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद व्यापारी ने तत्काल जियावन पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।
नागरिकों ने जताई नाराजगी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बैंक परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है, जिसके चलते चोरी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नागरिकों ने प्रशासन से बैंक परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस की सफाई
इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि“मामले की विवेचना लगातार जारी है और शीघ्र ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जांच के लिए सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।”
सम्बंधित ख़बरें
जनता में असंतोष, डीजीपी से मांग
घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहने से क्षेत्र में पुलिस पर जनता का भरोसा कमजोर होता जा रहा है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी स्तर पर जांच में गंभीरता की कमी है।
लोगों ने मध्यप्रदेश के डीजीपी से मांग की है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें, जियावन थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली की जांच कराएं और चोरी की इस वारदात के अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए।
क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल
लगातार घट रही चोरी और पुलिस की नाकामी से देवसर क्षेत्र के व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारी संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाने की चेतावनी दी है। लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो वे थाने का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।



















