बायोगैस एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में मिलेगी मदद : मंत्री शुक्ला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  राकेश शुक्ला ने कहा है कि मध्यप्रदेश शासन और “वर्ल्ड बायोगैस एशोसिएशन” के बीच हुये एमओयू से बायोगैस एक्शन प्लान के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। मंगलवार को मंत्री  शुक्ला की उपस्थिति में भोपाल में मध्यप्रदेश बॉयो फ्यूल स्किम-2025 स्किम अंतर्गत एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। वर्ल्ड बायोगैस एशोसिएशन के टेक्नीकल एडवाइजर डॉ. दिलीप कुमार खरे, सीनियर एडवाइजर और पॉलिसी डायरेक्टर डॉ. प्रदीप मोंगा, अपर मुख्य सचिव नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव और ऊर्जा विकास निगम के एमडी श्री अमरवीर सिंह बैंस उपस्थित थे।

मंत्री  शुक्ला ने बताया कि एमओयू होने पर बायोगैस एक्शन प्लान का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किये जाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि नवकरणीय ऊर्जा विभाग, कृषि, पशु कल्याण, नगरीय प्रशासन आदि के साथ समन्वय कर उपलब्ध बायोफ्यूल का सर्वेक्षण कार्य करायेगा। इससे नीति निर्धारण संबंधी कार्यों में भी आवश्यक मदद मिलेगी। इंटरनेशनल टेक्नीक बेस्ड बायोगैस संयंत्रों की स्थापना के लिये पायलट प्रोजेक्ट तैयार करने में मदद मिलेगी। कैपसिटी बिल्डिंग अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं में आवश्यक पाठयक्रम का समावेश किया जा सकेगा। इसमें विकासकों के साथ नॉलेज शेयरिंग में भी मदद मिलेगी। मंत्री शुक्ला ने बताया कि एमओयू से बायोफ्यूल आधारित परियोजना के मानक निर्धारण संबंधी कार्यों के साथ बायोफ्यूल प्रोजेक्ट की कार्यशैली / तकनीकी क्षमता के संबंध में प्रमाणीकरण किये जाने में भी मदद मिलेगी।

मंत्री  शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान होने से यहां बहुतायत में पशुधन और प्रचुर मात्रा में अपशिष्ट उपलब्ध है। इन अपशिष्ट के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में उपलब्ध सॉलिड और लिक्विड वेस्ट से कम्प्रेस्ट बायोगैस निर्माण और उपयोग की असीम संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एमओयू का निश्चित ही प्रदेश को लाभ मिलेगा।

INDIA TV MP TAK  के बारे में
INDIA TV MP TAK GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback - ramvishwakarma2805@gmail.com

LATEST Post

17:17
WhatsApp Icon Telegram Icon