. राजधानी भोपाल के भेल जम्बूरी मैदान में चल रहे भोजपाल गरबा महोत्सव में गुरुवार रात टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के मंच पर पहुंचते ही आयोजन में चार चांद लग गए। पूरे गरबा पांडाल में भाभी जी, भाभी जी की आवाज गूंज उठी। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक भेल प्रदीप कुमार उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि टीयू सिंह जीएम एचआर भेल, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अंगूरी भाभी’ की एक झलक पाने उमड़ पड़ी भीड़
भोजपाल गरबा महोत्सव में शिल्पा शिंदे के आने की खबर से ही गरबा प्रेमियों और दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह था। महोत्सव में आए लोग अपनी प्यारी ‘अंगूरी भाभी’ का मंच पर बेसब्री से इंतज़ार करते रहे। जैसे ही वह मंच पर पहुंची, लोगों की भीड़ एक झलक पाने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए उमड़ पड़ी। दर्शक उत्साहित होकर ‘भाभी जी, ‘भाभी जी चिल्लाने लगे। पूरा जम्बूरी मैदान तालियों के शोर से गूंज उठा।
गरबा की धुन पर शिंदे ने किए नृत्य
दर्शकों का इतना प्यार देखकर शिल्पा शिंदे भी खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने न केवल अपने अंदाज़ से सबका दिल जीता, बल्कि गरबा करने आए प्रतिभागियों और गरबा प्रेमियों के साथ मिलकर जमकर धमाल मचाया। शिल्पा शिंदे ने पारंपरिक गरबा की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।
गरबा के रंग में रंगी अभिनेत्री
भोजपाल गरबा महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी महोत्सव में मनोरंजन और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। शिल्पा शिंदे जैसी लोकप्रिय हस्ती की मौजूदगी ने इस उत्सव के आकर्षण को दोगुना कर दिया है। शिल्पा शिंदे के चाहने वालों के लिए यह एक यादगार रात बन गई, जब उन्होंने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को गरबा के रंग में रंगा देखा।
सम्बंधित ख़बरें




