-धार नगर स्थित प्राचीन गढ़ कालिका माता मंदिर परिसर में परंपरागत अनुसार शारदीय नवरात्रि उपलक्ष में नवरात्रि के प्रथम दिन से नौ दिवसीय व्यापारिक मेले का शुभारंभ किया गया , शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि धार विधायक नीना विक्रम वर्मा , मुख्य कार्यपालन नगर पालिका अधिकारी केबी सीह , धार नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने , नगर पालिका पार्षद , प्रतिनिधि कर्मचारी एवं आम जन मौजूद रहे , इस दौरान विधायक नीना वर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष ने विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात फिता काटकर मेले का शुभारंभ किया , इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने ने बताया कि इस वर्ष मेले में ढाई सौ से अधिक व्यापारी पहुंचे हैं और विभिन्न व्यवसायी दुकान जिनमे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक से जुड़ी वस्तुएं खान पान के स्टॉल घरेलू साज सज्जा की सामग्री सहित धार्मिक चीजों की बिक्री से जुड़ी दुकान है , साथ ही पारिवारिक मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां पर प्रति वर्षानुसार व्यवस्थाएं रहेगी , इसके अलावा माता आराधना में शहर भर की गरबा टीमें प्रतिवर्ष अनुसार यहां आकर्षक गरबो की प्रस्तुतियां देगी , जिन्हें नगर पालिका धार की ओर से पुरस्कार भी दिया जाएगा , सर्वविधित है की धार की मा गढ़ कालीका मंदिर देश दुनिया में प्रसिद्ध है और वर्ष भर दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन के लिए आते हैं और शारदीय नवरात्रि में माता मंदिर में दर्शन पूजन का विशेष महत्व है , जिसको लेकर वर्ष भर भक्तों को शारदीय नवरात्रि पर माता मंदिर में दर्शन पूजन एवं लगने वाले मेले का इंतजार रहता है
____
सम्बंधित ख़बरें




