संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि स्कूलों में बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्य प्राथमिकता से किया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। जरूरी होने पर विद्यार्थियों को चश्मा और इलाज भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं शासन की मंशानुसार समस्त कार्यालयीन कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती किरण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त (विकास) विनोद यादव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सिंह ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चिन्हित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सिंह ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत लंबित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को समन्वय से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण तेजी से करें।
संभागायुक्त सिंह ने जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को समय पर दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के अधिकारियों को आवासों की जिओ टैगिंग के उपरांत परियोजना प्रस्ताव शीघ्रता से प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
सम्बंधित ख़बरें




Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts