वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जैव विविधता तथा वेटलैंड संरक्षण कार्यशाला का आयोजन नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप और समस्त विधायक शामिल हुए। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन विभाग की ओर से यहां प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। कार्यशाला के बाद ‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत नवा रायपुर स्थित नये विधानसभा परिसर में ‘‘पौधारोपण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नये विधानसभा परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए आज वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सहित मंत्रि-परिषद के सदस्यों और सभी विधायकों ने गुलमोहर के पौधे लगाए।
सम्बंधित ख़बरें




