बेमेतरा पुलिस ने डिजिटल ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है…सिटी कोतवाली बेमेतरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने UPI फोन पे भुगतान का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर आईफोन ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है…
बतादें कि आरोपियों ने जिला मुख्यालय नया बस स्टैंड स्थित एक मोबाईल शॉप से आईफोन 16 खरीदा…UPI के माध्यम से भुगतान का झूठा स्क्रीनशॉट दिखाकर फोन ले लिया…और फरार हो गया… ठगी होने की जानकारी होने पर दुकान संचालक ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई… जहां जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पताशाजी कर उन्हें गिरफ्तार किया है…और ख़रीदी के आईफोन 16 एवं भुगतान के लिए उपयोग में लाये आईफोन 14, घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन सहित कुल 2.72 लाख रुपये का सामान बरामद किया…
बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की गई है…वही दुकानदारों से अपील की है कि डिजिटल भुगतान के बाद केवल स्क्रीनशॉट पर भरोसा न करें… बल्कि UPI या बैंक ऐप में ट्रांजैक्शन कन्फर्म करने के बाद ही सामान दें…साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर शिकायत करें…
सम्बंधित ख़बरें



















