SINGRAULI NEWS – मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

 

विधानसभा निर्वाचन – 2023 की मतगणना दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को की जायेगी। जिला सिंगरौली के तीन विधानसभा- 79 – चितरंगी, 80 – सिंगरौली, 81 – देवसर की मतगणना पॉलटेकनिक कॉलेज पचौर में स्थापित स्ट्रांग रूम में की जायेगी।

मतदान पश्चात से ही पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा लगातार भ्रमण कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना के लिये 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पदस्थ कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। मतगणना केंद्र पर व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

मतगणना केंद्र के बाहर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ताकि किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न न हो। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को भी पुलिस की व्यापक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है।

Author

Leave a Comment