बसामन मामा गौअभ्यारण्य में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। सम्मेलन 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से बसामन मामा गौअभ्यारण्य के समीप आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह बसामन मामा गौअभ्यारण्य में प्राकृतिक खेती के लिए बनाये गये प्रकल्प का अवलोकन तथा शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गौअभ्यारण्य तथा सम्मेलन स्थल का भ्रमण करके सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बसामन मामा गौअभ्यारण्य में निराश्रित और बीमार गौवंश को आश्रय दिया जा रहा है। गौमाता के आशीर्वाद से विन्ध्य क्षेत्र में विकास के कार्य सफलतापूर्वक किये जा रहे हैं। हम सबका सौभाग्य है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बसामन मामा गौअभ्यारण्य में 25 दिसंबर को आगमन हो रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री प्राकृतिक खेती प्रकल्प का उद्घाटन करने के साथ विशाल किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित करेंगे। सम्मेलन की तैयारी में किसी तरह की कोर कसर न रखें। सम्मेलन में हजारों किसान शामिल होंगे। इनके सम्मेलन स्थल तक पहुंचने तथा सभा स्थल में व्यवस्थित बैठने का प्रबंध करें। केन्द्रीय गृह मंत्री कृषि विभाग द्वारा लगाई गई आधुनिक कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें



















