उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य को देश का बेहतर क्षेत्र बनाने की संकल्पना के साथ कार्य कराये जा रहे हैं। विकास कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग रोजगार आदि क्षेत्रों में यह क्षेत्र अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विन्ध्य की विभूतियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
टी.बी. चैनल विस्तार के विन्ध्य गौरव सम्मान – विन्ध्य म पंचायत कार्यक्रम में रूबरू होते हुए उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गत दस वर्षों में विन्ध्य की तस्वीर बदली है। केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग से यहाँ विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य हुए हैं और
अब यह क्षेत्र अग्रणी क्षेत्र के तौर पर जाने जाना लगा है। उन्होंने कहा कि रीवा व विन्ध्य में सीमेंट, पावर, वाइल्डलाइफ, पर्यटन के साथ ही धार्मिक स्थल हैं। कनेक्टिविटी हो जाने से विकास और बढ़ा है। रीवा से दिल्ली के लिये वायुसेवा शुरू हो गई है। अब तक रीवा से 850 यात्री व दिल्ली से 840 यात्री वायुयान में यात्रा कर चुके हैं। आगामी 22 दिसंबर से रीवा-इंदौर की नियमित वायुसेवा आरंभ हो रही है। हमारी संकल्पना है कि रीवा एयरपोर्ट से एयरबस प्रारंभ हो इसके लिये एयरपोर्ट विस्तार का कार्य भी किया जायेगा।
सम्बंधित ख़बरें



















