खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह 2025 महाकवि पद्माकर सभागार में गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में शैक्षणिक सत्र के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मंत्री राजपूत ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं एक- एक हजार रुपये प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की सबसे मजबूत नींव है। विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं। विद्वान सर्वत्र पूजा जाता है। हमारे प्रदेश-देश के विद्वानों का सम्मान देश के बाहर सात समंदर पार भी होता है। आई.टी. के विद्यार्थी सारे विश्व में बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक संस्थाओं का संचालन कर रहे हैं। चाहे वह नासा हो या अन्य कोई जगह ग्रामीण प्रतिभायें जितनी तेजी से विद्या ग्रहण कर रही हैं वह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। सुरखी विधानसभा में बड़े शहरों की भांति विद्यालय है। स्मार्ट क्लासेस है। अच्छी प्रयोगशालाएं है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं डॉ. मोहन यादव सरकार की शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के मापदंड है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। मंत्री राजपूत ने सभी छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंत्री राजपूत ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को को स्कूटी वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
सम्बंधित ख़बरें



















