कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में एडीएम अंकुर मेश्राम ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय – सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न की।
बैठक में एडीएम श्री मेश्राम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे संयुक्त दल के साथ भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को सोयाबीन फसल हेतु लागू भावांतर भुगतान योजना के पंजीयन का सत्यापन शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एडीएम मेश्राम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अंतर्गत विभागवार शिकायतों की निरंतर समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम हेतु चयनित विषयों की शिकायतों के शीघ्र निराकरण पर बल दिया।
उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों, फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवाईसी तथा स्वामित्व योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली पर कार्य संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
सम्बंधित ख़बरें





बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक, पी.सी.शाक्य सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।