राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि बड़ा देव, जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव है। बड़ा देव के आराधना स्थल के लोकार्पण का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। राज्यपाल पटेल रविवार को दमोह जिले के जबेरा विकासखण्ड के ग्राम चौरई में बड़ा देव मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास ऊईके भी मौजूद रहे। मंदिर का निर्माण लगभग एक करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से हुआ है।
राज्यपाल पटेल ने नव निर्मित मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने दमोह जिले के जनजातीय लोक जीवन पर आधारित पुस्तिका का लोकार्पण भी किया। मंदिर परिसर में “एक पेड़- मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया।
राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव और संस्कृति संरक्षण और संवर्धन हो रहा है। प्रदेश सरकार भी जनजातीय समुदाय के इतिहास, संस्कृति के विकास और संरक्षण प्रयासों के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी का प्ररिणाम है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में दमोह जिले के चौरई ग्राम पंचायत में बड़ादेव मंदिर निर्माण की जो घोषणा की गई थी वह आज पूर्ण हो गई है। राज्यपाल पटेल ने उपस्थित जनजाति समुदाय को बड़ादेव मंदिर के लोकार्पण की बधाई और शुभकामनाएं दी।
सम्बंधित ख़बरें




