भोपाल के मंडीदीप स्थित दीप नगर वार्ड नंबर 1 में मां शारदा कल्याण समिति ने इस वर्ष भी माता रानी की झांकी सजाई। यह आयोजन प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी किया गया, जिसमें समिति द्वारा प्रतिदिन माता रानी का अलग-अलग श्रृंगार किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष राममणि द्विवेदी ने बताया कि इस अवसर पर महाआरती, जागरण और महिलाओं के लिए गरबा नृत्य जैसे विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन धार्मिक आयोजनों में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।जागरण कार्यक्रम ‘एक शाम मां के नाम’ थीम पर आधारित था, जिसमें भोपाल के वसुधा म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी।
वि ओ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,श्री द्विवेदी हर वर्ष ऐसे धार्मिक आयोजनों का संचालन करते हैं, जो स्थानीय समुदाय में लोकप्रिय हैं। जागरण के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष राममणि द्विवेदी ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
सम्बंधित ख़बरें




