कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने शुक्रवार को सारंगपुर के शासकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में स्वयं रक्तदान कर मानव सेवा का अमूल्य संदेश दिया। उनके इस कदम ने समाज के बीच यह प्रेरणा दी कि जब जन-प्रतिनिधि स्वयं सेवा कार्यों में अग्रसर होते हैं, तो नागरिक भी उनसे प्रोत्साहित होकर आगे आते हैं।
मंत्री टेटवाल ने कहा कि रक्तदान केवल दान नहीं, बल्कि जीवनदान है। रक्त की एक यूनिट किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकती है और यही सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प ले। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के की सलाह दी। मंत्री टेटवाल ने कहा कि यदि नारी स्वस्थ होगी तो भारत निश्चित ही सशक्त बनेगा। ‘स्वस्थ नारी, सशक्त भारत’ का संकल्प तभी पूर्ण होगा, जब समाज स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेगा और समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाई जाएगी।
मंत्री टेटवाल ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़ा सेवा और सहयोग की ऐसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा है, जो समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही है। सारंगपुर का यह रक्तदान शिविर इस अभियान का सशक्त हिस्सा बनकर नई मिसाल पेश कर रहा है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक नागरिक नियमित रक्तदान कर सेवा की इस परंपरा को और मजबूत बनाए। कॉलेज के छात्रों, व्यापारी वर्ग और समाज-सेवियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्बंधित ख़बरें




