प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र से महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी गई जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल अधिकारी रागिनी पवार द्वारा महिलाओं को
कैम्प में कई प्रकार की स्वास्थ सेवाएं प्रदाय गई जिसमे,गर्भवती महिलाओं की जांच , प्रसव पूर्व जांच एवं रेफरल, बच्चो का टीकाकरण, टी बी जांच एवं एक्सरे, ईइनटी नेत्र जांच, रक्त चाप, मधुमेह दंत जांच,टेली मानस सुविधाएं, सिकल सेल जांच एवं उपचार,मासिक धर्म स्वच्छता संवर्धन और पोषण, आयुष्मान कार्ड बनाना,आभा आईडी बनाना ,निश्चय मित्र स्वम पंजीकरण, रक्त दान, कैंसर मुख, स्तन, ग्रीवा आदि शिविर में समस्त प्रकार की जांच, सेवाए, निःशुल्क दवाईयां एवं उपचार प्रदान किया गया ओर जो बड़ी समस्या थी उन्हें कुक्षी हॉस्पिटल जाने का परामर्श दिया गया
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच, उप सरपंच, जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि ,पत्रकार,ग्रामीण जन अस्पताल स्टाफ डॉ रागिनी पंवार,दीपिका देवड़ा(स्टॉप नर्स),सोनू जामोद(स्टॉप नर्स),नारायण मौर्य (लेब),बलराम मुवेल,सुखलाल सोलंकी,बाबूलाल सिंगल,केशर अहोरिया,विद्या बघेल,रुमाल सिंह अहोरिया,शोभा मालवीय,सीमा राठौड़,
कुसुम रुक्मणी परिहार,कान्हा सोलंकी एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहा
सम्बंधित ख़बरें




