नवागत आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना ने गुरूवार को जनसंपर्क संचालनालय में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने जनसंपर्क के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर चर्चा की।
आयुक्तसक्सेना ने सभी अधिकारियों से संचालनालय की विभिन्न शाखाओं में सौंपे गए दायित्वों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि इससे विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्वों को और बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने विभागीय कार्यो के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की।
जनसंपर्क आयुक्त सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक बेहतर तरीके से आमजन तक पहुंचाने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
सम्बंधित ख़बरें





इस अवसर पर अपर संचालक जी.एस. वाधवा, संजय जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।