राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय कार्यवाहक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन एवम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सुधीर सिंह निगवाल के निर्देशन में 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है । नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहनों को माननीय कार्यवाहक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह निगवाल, जिला स्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, एमपीईबी के अधिकारी गण,अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह निगवाल ने बताया कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जाकर लोक अदालत का प्रचार-प्रसार माइक व लाउडस्पीकर के माध्यम से करेंगे एवं आमजन को लोक अदालत से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक करेंगे ताकि अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण लोक अदालत में निस्तारित किए जा सके।
सम्बंधित ख़बरें



















