केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में आज 1 सितंबर 2025 को हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली, के माननीय कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी जीके संरक्षण में आयोजित 15 दिनों तक चलने वाला यह पखवाड़ा अनेक प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के साथ आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो शिव शंकर मिश्र, कुलपति, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय , उज्जैन तथा मुख्य वक्ता श्री जितेन्द्र सिंह रावत ,प्राचार्य ,पी .एम . श्री. केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 03 भोपाल तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष परिसर निदेशक प्रो. रमाकांत पाण्डेय है। इस अवसर पर परिसर में सह निदेशक प्रो. श्री गोविंद पांडे एवं वरीष्ठ आचार्य सुबोध शर्मा सहित परिसर के समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे। मुख्यअतिथि प्रो.शिव शंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी भाषा को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है वह समृद्ध एवं प्रगतिशील भाषा है। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार से ही संस्कृत भाषा का प्रचार स्वयं होता है। मुख्य वक्ता श्री जितेन्द्र सिंह रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भाषा के महत्व को सरल माध्यम से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिसर निदेशक प्रो. रमाकांत पांडेय ने संबोधित करते हुए बताया कि भाषा एक ऐसा माध्यम है जो हमारी संस्कृति के आदान प्रदान एवं मनुष्यों के सभी लक्ष्यों को पूर्ण करने में सबसे महत्वपूर्ण साधन है । हिंदी पखवाड़ा कि समन्वयिका प्रो. अर्चना दुबे ने इस पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने बाली गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओ की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए हिंदी भाषा के वैशिष्ट को समझाया।
सम्बंधित ख़बरें



















