भोपाल के टेंट कारोबारी का सुसाइड से पहले का वीडियो आया सामने

[post-views]
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाले टैंट कारोबारी हिमांशु यादव ने 11 अगस्त को अपने नरेला शंकरी स्थित घर के कमरे में फांसी लगा ली थी। युवक की मौत के 18 दिन बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक सुसाइड के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बता रहा है। उसने कहा कि मौत के लिए पत्नी वैशाली और ससुर रामलाल जिम्मेदार हैं।दोनों लगातार कॉल कर मुझे और मेरे पिता को एफआईआर दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। कई बार मनाने के बाद भी वैशाली लौटने को तैयार नहीं है। अपने मायके में रह रही है। 21 जुलाई को अपने पिता के साथ घर गई थी। तब से नहीं लौटी है, मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा हमेशा के लिए जा रहा हूं।जानकारी के मुताबिक हिमांशु यादव भवानी टाउन नरेलाशंकरी में रहते थे। वहीं टैंट हाउस का संचालन करते थे। उनके पिता राजकुमार ने बताया कि 20-21 जुलाई 2025 की दरमियानी रात हिमांशु और पत्नी वैशाली के बीच विवाद हुआ था। ग्राम अवरिया उदयपुर जिला रायसेन के रहने वाले हिमांशु के ससुर रामलाल 21 जुलाई को घर आए थे।उनके साथ उनका बेटा भी था, दोनों वैशाली को साथ ले गए। कुछ दिन बाद हिमांशु ने पत्नी को लौटने के लिए कहा वह आने के लिए राजी नहीं थी। कुछ समय बाद उसने हिमांशु से बात करना बंद कर दिया। उसका कॉल भी नहीं उठाती थी। राजकुमार ने बताया कि हिमांशु ने सिविल इंजीनियरिंग की थी। लेकिन वे स्वयं का कारोबार करता था। बहू ने मेरे खुशहाल बेटे को जान देने पर मजबूर कर दिया।राजकुमार के मुताबिक बहू कमरा बंद कर अधिकांश समय फोन पर व्यस्त रहती थी। इसी बात को लेकर हिमांशु से उसका विवाद होता था। बेटा मोबाइल फोन चेक करना चाहता तो फोन तक नहीं छूने दे थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होते थे। दोनों की शादी अरेंज मैरिज थी, 7 जून 2023 को दोनों का विवाह हुआ. इधर अयोध्या नगर पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद जाँच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने कहा की जाँच की जा रही है जो भी जाँच मे सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी.

Author

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

15:51
WhatsApp Icon Telegram Icon