लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने घंटाघर के समीप स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में जिज्ञासा जोनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। यह जिज्ञासा कॉन्फ्रेंस स्टेट आरोग्य फेयर है, जो 20 अगस्त तक चलेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में यह एक उल्लेखनीय पहल है। जिसमें युवाओं के चरित्र निर्माण के साथ ही स्वस्थ्य भारत के निर्माण की दिशा में कार्य किया जाता है। स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना पर आधारित यह आरोग्य कुंभ में देशभर से लोग आकर स्वास्थ्य के रहस्य को जानने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के जीवन दर्शन में आयुष का विशेष महत्व है। ऋषि, मुनियों के शोध व दर्शन के परिणाम स्वरूप भारत का आयुर्वेद समृद्ध हुआ है। आयुर्वेद स्वस्थ्य जीवन व स्वस्थ्य शरीर का एक विज्ञान है। उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शन में सर्वें भवंतु सुखिनः का विचार प्रस्फुटित हुआ। यह संतुलित आहार, संतुलित विचार व व्यवहार तथा संतुलित जीवन के लिए अनिवार्य है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी स्वास्थ्य की इन धारणाओं को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वस्थ्य भारत के निर्माण के विचार को युवाओं तक पहुंचाया है। साथ ही कहा कि इस जिज्ञासा जोनल कॉन्फ्रेंस से जो सार निकलेगा वह निश्चित ही स्वस्थ्य जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। कार्यक्रम के दौरान महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरू अशोक खंडेलवाल व आयुष क्षेत्र के ख्यातिलब्ध विद्वानों सहित बड़ी तादात में आरोग्य विधा से जुड़े विद्यार्थी शामिल थे।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
चरक अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटवाने के निर्देशकांसेप्ट ऑफ़ सिग्नीफिकेशन इन स्ट्रक्चरलिज्म एंड पोस्टस्ट्रक्चरलिज्म” की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितमहंत श्री बालमुकुंद दास महाराज ने धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक को भेंट किए दुर्लभ प्रजापति के पौधेजनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी स्व श्री व्यास का हृदयाघात से निधन, विभाग ने दी श्रद्धांजलिपर्यटन और रोजगार आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार उठा रही ठोस कदम