नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनगुड्ड्डा में एकल सुविधा केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

[post-views]
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा की पहल पर बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित एकल सुविधा केन्द्र के माध्यम से शासन की योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और प्रशासनिक भरोसे को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत गत दिवस ग्राम सोनगुड्डा (चौकी सोनगुड्डा, थाना रूपझर) में एकल सुविधा केन्द्र, में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आयोजित मेडिकल कैम्प में लगभग 500 ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई जिसमें 80 बुजुर्गों की आंखों की जांच की गई, जिसमे 11 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये प्रारंभिक चरण मे 06 मरीजों को निःशुल्क आपरेशन हेतु देवजी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया है। वहाँ मरीजों को निःशुल्क इलाज, रहना खाना एवं ऑपरेशन उपरांत घर तक पहुँचाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।  वहीं 11 मरीजों की ईसीजी जांच सहित करीब 200 व्यक्तियों की सामान्य पेटदर्द, बुखार एवं अन्य समस्याओं की जांच कर निः शुल्क दवाइयां प्रदाय की गई। यह स्वास्थ्य शिविर एकल सुविधा केन्द्र में पुलिस प्रशासन, प्योरिटी सर्विसेज, जैन हॉस्पिटल बालाघाट, देवजी नेत्रालय जबलपुर, असाटी दवाखाना एवं आश्रित फाउंडेशन मोहगांव के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकगण डॉ. अंकित असाटी, अध्यक्ष अश्रित फाउंडेशन एवं असाटी डेंटल हेल्थ केयर मोहगांव, डॉ. सहन कुमार जैन हॉस्पिटल बालाघाट, डॉ. नरेश मारन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसा, तथा डॉ. करमवीर देवजी नेत्रालय जबलपुर ने अपनी चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की। इसके अतिरिक्त विक्रम चौधरी एवं शरद लुटे, डायरेक्टर, प्योरिटी सर्विसेज बालाघाट ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

15:51
WhatsApp Icon Telegram Icon