आख़िरकार…! इंतज़ार की घड़ी ख़त्म हुई… और रेल की सीटी ने इतिहास रच दिया!
मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल मंडला को मिली दो बड़ी रेल सौगातें —
नैनपुर से पहली बार बड़ी लाइन की ट्रेनें दौड़ पड़ीं!
एक तरफ रीवा से पुणे की वीकली एक्सप्रेस – तो दूसरी तरफ रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी, अब हर दिन!
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री संपतिया उइके ने दिखाई हरी झंडी —
लेकिन क्या यही है आख़िरी स्टेशन…?
अब भी डिंडोरी और मंडला मुख्यालय बड़ी लाइन के इंतज़ार में!
क्या आदिवासी अंचल को अब मिलेगी पूरी रफ्तार…?
78 साल का इंतज़ार…!
और अब मंडला की धरती पर गूंज रही है बड़ी लाइन की सीटी!
इतिहास रचा गया है — और गवाही दे रही है नैनपुर की पटरियां!”
आज रविवार को मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल मंडला जिले को दो बड़ी रेल सौगातें मिलीं —
जहाँ एक ओर Train No. 02152 रीवा-पुणे वीकली एक्सप्रेस ने अपनी पहली रफ्तार पकड़ी,
वहीं दूसरी ओर Train No. 01709 रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब हर दिन दौड़ेगी —
लोगों को जोड़ेगी, सपनों को उड़ान देगी।
आज़ादी के 78 साल बाद जब इस अंचल में पहली बार बड़ी लाइन की ट्रेनें चलीं —
तो सिर्फ रेल नहीं, एक युग चला।
आदिवासी समाज के सीने पर बिछी ये पटरी अब उनके भविष्य की दिशा तय करेगी।
लेकिन क्या विकास की ये रफ्तार पूरी मंज़िल तक पहुँची है…?
सम्बंधित ख़बरें





Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
View all posts