राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तांत्रिक संस्थान (NIMHANS) तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में होटल मैरिएट भोपाल में किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय परामर्श आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किशोरों में बढ़ते मानसिक तनाव को नियंत्रित करना और उन्हें मानसिक, शारीरिक तथा आत्मिक रूप से मजबूत बनाना था। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उपस्थिति कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में पैनल डिस्कशन की शुरुआत की, जिसमें विशेषज्ञों ने किशोरों में मानसिक असंतुलन के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए। उपस्थित विशेषज्ञों के विचार पैनल में दिल्ली से पधारी नौमिका खन्ना, जो बाल मनोविज्ञान में विशेषज्ञ हैं, ने किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभावी उपायों पर चर्चा की। इसके साथ ही, डॉ. प्रतिमा मूर्ति, निदेशक, निमहंस, बैंगलोर और डॉ. अनिल गुलाटी, कार्यालय प्रमुख यूनिसेफ ने भी अपनी राय रखी। कार्यक्रम की प्राथमिकता इस परामर्श का लक्ष्य किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाना और उनकी समग्र भलाई को सुनिश्चित करना था
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
जिले में 01 अगस्त से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोलमुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में करेंगे सहभागिताटीबी उन्मूलन हेतु नशा मुक्ति केन्द्र में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का किया गया आयोजनसड़क दुर्घटनाओं की प्रतिदिन समीक्षा कर इनमें कमी लाई जाए : पूर्व न्यायाधीश श्री सप्रेहमारा समाज नशा से पीड़ित न हो, इसलिए बच्चों में नशा की प्रवृत्ति को रोकना होगा : कलेक्टर