अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा उमरिया जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा है किहितग्राही मूलक योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित की जाए।मंत्री चौहान उमरिया जिले में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री चौहान ने कहा कि नल जल योजना का कार्य गंभीरता से किया जाएतथा हर घर नल से जल ग्रामीणों को मिल रहा है अथवा नहीं, इसकी पुष्टि भी कराई जाए।उन्होंने कहा कि किसानों से पैसे लेने एवं बोरो मे ज्यादा धान भरे जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए तथा ऐसी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बाल विवाह को रोकें और उस पर त्वरित कार्रवाई करें।
मंत्री चौहान ने सहायक आयुक्त सहकारिता, पशुपालन, जन जातीय कार्य विभाग, ई-गर्वनेंस, जिला शहरी विकास अभिकरण, आयुष विभाग, जल संसाधन, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागो की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
सम्बंधित ख़बरें



















