राजधानी भोपाल स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत 50 मीटर राइफल इवेंट के फाइनल मुकाबले एवं पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को सहभागिता करते उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनसे संवाद किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी आज विश्व की श्रेष्ठ शूटिंग अकादमियों में अपनी पहचान बना चुकी है। यहाँ खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ, श्रेष्ठ प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल, खिलाड़ी और खेल अधोसंरचना के सशक्तिकरण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ऐसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम में संचालक (खेल एवं युवा कल्याण विभाग) राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक श्री बी. एस. यादव सहित राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सम्बंधित ख़बरें



















