मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से ब्लाइंड विमेंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल मध्यप्रदेश की तीन महिला खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाली इन बेटियों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री सुनीता सराठे, सुश्री सुषमा पटेल और सुश्री दुर्गा येवले ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया है कि सीमित संसाधन और चुनौतियां भी दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे बाधा नहीं बन सकतीं। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली प्रेरणादायक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने बताया कि घोषित 25-25 लाख रुपये की राशि में से 10-10 लाख रुपये नगद तथा 15-15 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दिए जाएंगे, ताकि खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके। साथ ही उन्होंने तीनों खिलाड़ियों की आगामी पढ़ाई, प्रशिक्षण और कोचिंग की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तीनों महिला खिलाड़ियों एवं उनके कोचों को ट्रॉफी और अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के कोच सर्वश्री सोनु गोलकर, ओमप्रकाश पाल और दीपक पाहड़े को भी एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल को पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम में मध्यप्रदेश की ऑलराउंडर सुश्री सुनीता सराठे (नर्मदापुरम), सुश्री सुषमा पटेल (दमोह) और बल्लेबाज व विकेटकीपर सुश्री दुर्गा येवले (बैतूल) शामिल थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
सम्बंधित ख़बरें



















