विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और ग्वालियर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाले समय में शहर के नागरिकों को बडे मैट्रो शहरों की तरह सुविधायें मिलना प्रांरभ हो जाएंगी। इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। शहर के प्रत्येक नागरिक को अच्छी आवागमन सुविधा, विद्युत, शुद्ध पेयजल, सीवर लाइन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था कराना ही शासन की प्राथमिकता है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में 4 करोड़ 62 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है। बिरला नगर प्रसूति ग्रह की तस्वीर बदल गई। साथ ही शीघ्र ही बिरला नगर प्रसूति ग्रह परिसर में ही बच्चों का अस्पताल बनने जा रहा है। सांदिपनी विद्यालय में हमारे नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा तो मिलेगी ही साथ ही सुविधायें भी बेहतर मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जेसी मिल के श्रमिकों का हक बहुत ही जल्द मिलने वाला है।
सम्बंधित ख़बरें




