गौरैला पेंड्रा मरवाही, 21 सितंबर 2025 गौरैला पेंड्रा मरवाही जिले में “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत आज महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को ध्यान में रखते हुए “वूमेन वेलनेस वॉक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के नेतृत्व में की गई, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों और महिलाओं को स्वस्थ रहने और अपने परिवार को सशक्त बनाने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के तहत आयोजित वूमेन वेलनेस वॉक में महिलाओं ने लगभग 5 किलोमीटर की दूरी चल कर तय की। इस दौरान प्रतिभागियों में उत्साह और जागरूकता का विशेष उत्साह देखा गया। वॉक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार की नींव होती है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आवश्यक है। इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत अभियान” की भी शपथ दिलाई गई।
सम्बंधित ख़बरें




