कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कल रात परासिया रोड स्थित मार्कफेड के डबल लॉक यूरिया विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रात के समय यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया कि किसानों को समय पर और व्यवस्थित रूप से यूरिया उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने यूरिया भंडारण, वितरण की व्यवस्था, किसानों की उपस्थिति और केंद्र की कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वितरण व्यवस्था पारदर्शी होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कालाबाजारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और सभी से अपील की कि वे संयम बनाये रखे। शासन और प्रशासन किसानों को समय पर पर्याप्त यूरिया उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से सजग और तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार यूरिया की आपूर्ति हो रही है और सभी केंद्रों पर वितरण को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र के लिए मिली मंजूरीराज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में स्काउट गाइड विश्व स्कार्फ दिवस राजभवन में मनाया गयामुख्यमंत्री डॉ. यादव को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का स्वीकृति पत्र सौंपामध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी – है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्डबाढ़ प्रभावितों से मिलने गुना पहुंचे खाद्य मंत्री, प्रभावित इलाके के नागरिकों से की मुलाकात