एसपी अगम जैन द्वारा आज पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान 85 मोबाइल फोन आवेदकों को वापस लौटाएं साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर 47 लाख रुपए से अधिक की राशि खातों में फ्रीज कराई और 7 लाख से अधिक राशि आवेदकों के खाते में वापस कराई एसपी अगम जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के 15 दिवसीय विशेष साइबर अभियान के तहत साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न ब्रांडों के 71 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया और आज पत्रकार वार्ता के दौरान आवेदकों को वापस लौटाएं गए खोय हुए मोबाइल पाकर लोगों के चहरे खिलें उठे उन्होंने छतरपुर पुलिस साइबर टीम और एसपी अगम जैन का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी में लिप्त 7 आरोपियों को राउंडअप कर 14 मोबाइल फोन एवं 4 अन्य डिवाइस बरामद की गई अभियान में कुल 85 मोबाइल फोन एवं 4 अन्य डिवाइस कुल कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए बरामद करते हुए छतरपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है साथ ही साइबर अभियान के तहत सोशल मीडिया -फेसबुक इंस्टाग्राम में फेंक अकाउंट संबंधी शिकायतों पर 62 फेंक संदेही अकाउंट को बंद कराया गया एसपी अगम जैन ने अपील करते हुए अपरिचित या संदेही काल मैसेज,या इंटरनेट, के माध्यम से आपसे संपर्क करता है तो कोई निजी जानकारी ओटीपी, पासवर्ड, इत्यादि साझा न करें वह साइबर अपराधी हो सकता है साथ ही हेल्पलाइन नंबर 7049101021, पर सूचना देने की अपील की गई उक्त कार्यवाही में एडिशनल एसपी विदिता डागर, सीएसपी अरुण कुमार सोनी, के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी नेहा सिंह गुर्जर और पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र के लिए मिली मंजूरीराज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में स्काउट गाइड विश्व स्कार्फ दिवस राजभवन में मनाया गयामुख्यमंत्री डॉ. यादव को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का स्वीकृति पत्र सौंपामध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी – है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्डबाढ़ प्रभावितों से मिलने गुना पहुंचे खाद्य मंत्री, प्रभावित इलाके के नागरिकों से की मुलाकात