पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक निर्देशन एवं एस डी ओ पी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन मे समाज के सभी वर्गो, युवाओं एवं छात्र छात्राओं तथा आमजन में नशे की दुष्प्रवृत्ति के विरूद्ध जन-जागृति अभियान के अंतर्गत “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय ने स्कूलों में जाकर छात्र,छात्राओं को नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान अंतर्गत नशे से दूरी -है जरूरी अभियान के तहत स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई इसी क्रम अमायन थाना अंतर्गत मौ लहार तिराहा पर जन संवाद करते हुए उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरुक किया तथा लोगो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय द्वारा लोगों को विस्तार से नशा शब्द की पृष्ठ भूमि,नशे के स्रोत,नशे के प्रकार,छात्र एवं युवावस्था में नशे की लत लगना नशे के दुष्परिणाम कारण एवं निदान सहित नशीले पदार्थों की लत के साथ-साथ पेय पदार्थों एवं मोबाईल पर घंटो बेवजह स्कीन एडिक्शन पर प्रकाश डालते हुए नशे से दूर रहने के कई उपायो से अवगत कराते हुए लोगों से संवाद किया अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक तथा एस डी ओ पी संजय कोच्छा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 15 तारीख से 30 तारीख तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 30 तारीख तक लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरुक करने के के लिए निर्देशित किया गया है,नशे से दूरी है जरूरी* अभियान के अंतर्गत अमायन थाना प्रभारी अभिषेक राय द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि हम लोगों द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं नशामुक्ति हेतु जागरुक किया गया तथा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई , थाना प्रभारी अभिषेक राय लगातार आमजन एवं झुग्गी झोंपड़ी वासियों तथा क्षेत्र में जाकर लोगों को नशा मुक्ति हेतु नशे के क्या दुष्परिणाम होते हैं नशे से होने वाली परेशानियों से अवगत करा रहे हैं एवं नशे से दूर रहने हेतु जागरुक कर रहे हैं थाना प्रभारी अभिषेक राय प्रतिदिन क्षेत्र जाकर में लोगों को नशे के दुष्परिणामों तथा नशे से होने वाली परेशानियों के बारे अवगत करा रहे हैं वह लोगो को बता रहे हैं कि नशे से रोकथाम के लिए क्या प्रयास करने चाहिए जिससे समाज सृदृढ़ एवं सुन्दर स्वच्छ समृद्ध बने उन्होंने कहा कि यदि समाज से नशा हट जाएगा तो समाज का विकास होगा शहर का विकास होगा देश का विकास होगा ,
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र के लिए मिली मंजूरीराज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में स्काउट गाइड विश्व स्कार्फ दिवस राजभवन में मनाया गयामुख्यमंत्री डॉ. यादव को सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री का स्वीकृति पत्र सौंपामध्यप्रदेश पुलिस के जनजागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी – है जरूरी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्डबाढ़ प्रभावितों से मिलने गुना पहुंचे खाद्य मंत्री, प्रभावित इलाके के नागरिकों से की मुलाकात