जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत गन्नई में भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी एक निर्माण कार्य की पोल पहली ही बारिश में खुल गई। यहां लगभग 2 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा नाला बंधान कार्य महज 2 दिनों में ही बारिश की पहली बौछार में बह गया। अब ग्रामीणों द्वारा इस नाला बंधान का फूट जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, जिसने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
ग्राम गन्नई सिंगरौली जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, जहां विकास के दावे कागजों तक सीमित नजर आते हैं। ग्रामीणों ने बताया नाला बंधान निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन जब लोगों ने इसकी शिकायत की, तो स्थानीय जनपद और पंचायत स्तर पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि नाला बंधान कार्य का बेस नियमानुसार नहीं बनाया गया, जिससे बारिश का पानी बहते ही नाला बंधान निर्माण कार्य फुट कर बह गया।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
वार्ड क्रमांक 1 में भ्रष्टाचार का बोलबाला ठेकेदार प्रेम सिंह पर गंभीर आरोप, घटिया निर्माण से भड़के ग्रामीण नगर परिषद बरगवां के अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवालSINGRAULI जियावन में पुलिस-रेत माफिया गठजोड़ का खुला खेल सरकारी राजस्व को लग रहा करोड़ों का चूना जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर भी उठे सवाल ग्रामीणों ने उठाई आईजी-एसपी से कार्यवाही की मांगसिंगरौली। जिले का जियावन थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध कारोबार का गढ़ बन चुका है। रेत माफिया और नशे के सौदागर खुलेआम अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं, जबकि जियावन थाना प्रभारी (TI) की निष्क्रियता से आमजन में गहरा आक्रोश है।SINGRAULI NEWS: कप्तान साहब यह कैसा निर्देश बरगवां में कबाड़ माफिया का साम्राज्य, गृह जिले में वर्षों से जमे प्रधान आरक्षक सिंह की खुली मिलीभगत से फल-फूल रही अवैध कबाड़ की दुकान जिम्मेदार बेखबरनिर्माणाधीन नकझर सिहावल पुल में टला बड़ा हादसा प्रतिबंध के बाद भी चल रहा था निर्माण कार्य एक स्ट्रेचर पानीं बहा तों दूसरा स्लेप भी हुआ क्षतिग्रस्त,