खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में आज सुबह प्रयागराज से जबलपुर जा रही तूफान गाड़ी डिवाइडर तोड़ते हुए रांग साइड पर चली गई और जबलपुर से कटनी जा रही बस से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आज सुबह खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रही तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गई,
जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी जा रही एक बस से हो गई। हादसा सुबह लगभग साढ़े 4 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पहले सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिस बस से टक्कर हुई, वह कुछ देर घटनास्थल पर रुकने के बाद वहां से रवाना हो गई-
प्रिंस इंटरप्राइजेज की मनमानी दिनों दिन बढ़ती जा रही तो क्या मान ले पुलिस ओर आबकारी अमले के पहरे में सड़क पर पिलाई जा रही शराब..?
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और बस का नंबर अज्ञात है। पुलिस बस का पता लगाने में जुटी है और मामले की जांच जारी है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चली गई थी, जिससे यह हादसा हुआ
सम्बंधित ख़बरें




