SINGRAULI NEWS – सीमेन्ट लोड ट्रक पलटने से दबकर चालक की मौत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

 

पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकालागोरबी-मोरवा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे परेवानाला पुल पर सीमेन्ट लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर पुलिया के नीचे गिर गया। जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा एवं गोरबी पुलिस शव को निकालने के प्रयास में जूट गयी। सीमेंट की बोरी गिली हो जाने से ट्रक में वजन हो गया। वहीं ट्रक का केबिन उल्टा पानी में चले जाने से चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद एनसीएल ब्लाक बी परियोजना से तीन- तीन हाइड्रा मंगाकर किसी तरह बाहर निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक राम सुशील साहू पिता राम लल्लू शाहू निवासी जियावन ट्रक क्रमांक एमपी 53 जे 1853 में अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट लोड कर सतना से मोरवा की ओर आ रहा था। जो परेवा नाला के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक जिसमें दबने से चालक राम सुशील साहू की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर ट्रक में उसमें दबे शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन हाइड्रा में खराबी आने से फिर दुसरा एवं तीसरा हाइड्रा मंकाकर ट्रक के केबिन को उठाते ही काँच तोड़कर चालक के शव केबिन से निकाला गया। जिसके बाद ट्रक को किसी तहर बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि निर्माणाधीन एनएच की सड़क परेवा नाला के पास काफी जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। यहां न तो साइन बोर्ड है ना ही पुलिया पर कोई बैरिगेटिंग। जिस कारण अक्सर यहाँ हादसे की स्थिति बनी रहती है।

Author

  • GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ

    View all posts

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

15:51
WhatsApp Icon Telegram Icon