कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 145 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीई इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सम्बंधित ख़बरें
स्कूलों के सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में हों पूरे : मंत्री श्री सिंह
प्रदेश में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का चलाया जाएगा तीसरा चरण
जनपद पंचायत बैरसिया क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को दूषित जल से बचाये जाने हेतु एक विशेष पहल
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी दी जा रही समाधान योजना की जानकारी
आबकारी अधिनियम प्रावधान में होगा संशोधन


















