ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान 2026 अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल के मार्गदर्शन में मंगलवार को जनपद पंचायत की साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, सभी सदस्य जनपद पंचायत एंव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया तथा सभी विभागों के कर्मचारियों के समक्ष पीएचई विभाग के लैब टेकनिशियन (FTK) को बुलाकर फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से जल परीक्षण का परीक्षण कराकर प्रशिक्षण प्रदाय किया।
बैठक में बताया कि इस किट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं सरपंच एवं सचिव को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे ग्राम के दूषित पेयजल का पूर्व अनुमान लगाया जाकर होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।


















