इंदौर कृषि विश्वविद्यालय ग्राउंड में नव कृषि तकनीकी, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण एवं ज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने सहभागिता की और किसानों, कृषि वैज्ञानिकों एवं उद्यमियों से संवाद किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण से किसानों की आय में वृद्धि संभव है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और नवाचार के माध्यम से कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाया जा सकता है। सरकार किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा ड्रिप सिंचाई, जैविक खेती, फसल विविधीकरण, स्टोरेज, प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग से जुड़ी आधुनिक जानकारियाँ साझा की गईं। बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया।
कंषाना ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के ज्ञान सम्मेलन किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
सम्बंधित ख़बरें


















