महिला बाल विकास विभाग को जारी किया नोटिस प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार परीबेक्षक अनिवार्य रूप से रहेगी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित.
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव के द्वारा मिडिल स्कूल ररूआ एवं परशाला का औचक निरीक्षण किया गया जहां विद्यालय में दर्ज कुल 262 बच्चों के विरुद्ध मात्र चार बच्चे उपस्थित मिले वहीं परसाला में कुल दर्ज 192 बच्चों के विरुद्ध मात्र 52 बच्चे उपस्थित मिले एसडीएम ने दोनों हेड मास्टरों को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।
परशाला स्व सहायता समूह को हटाने के दिए निर्देश
परशाला माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के द्वारा एसडीम ने स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए जाने वाले भोजन की जांच की जहां स्कूल में कार्यरत बजरंग स्व सहायता समूह के द्वारा मंगलवार को मीनू अनुसार खीर पूरी सब्जी वितरण ना करते हुए चावल बनाए जा रहे थे जानकारी लेने पर समूह कर्मचारी जवाब नहीं दे पाए एसडीएम ने तत्काल मौके पर ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा को स्वयं सहायता समूह को भंग कर दूसरे स्वयं सहायता समूह को तत्काल कार्य प्रदान करने के निर्देश दिए
सम्बंधित ख़बरें



















