राजपूत छत्रीय महासभा ने किया शिक्षकों का सम्मान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

राजपूत छत्रीर महासभा के उप समिति राजनंदगांव में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज के सेवारत एवं सेवानिवृत्ति शिक्षकों का महाराणा प्रताप मंगल भवन दीनदयाल नगर चीखली मे आयोजित गरिमामय सम्मान समारोह में किया गया ।
भारत के महान शिक्षाविद विचारक दार्शनिक एवं लेखक एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को पूरे राष्ट्र में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जता है, आपने एक शिक्षक के रप में समाज मे ज्ञान की ज्योति फैलाई । तथा देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान होकर शिक्षकों को समाज मे उचित सम्मान दिलाने के अधिकारी के रूप में हमेशा आपको याद किया जएगा ।
सम्मान समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन तथा राजपूतो के आन बान शान महाराणा प्रताप के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।इस अवसर पर अतिथि आसंदी पर समिति के पूर्व अध्यक्षों ठाकुर महावीर सिंह गहरवार ,ठाकुर रामसेवक सिंह ठाकुर प्रदीप गूगल ठाकुर टामन सिंह पवार ,राजनादगांव के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह छत्रीय एवं उपाध्यक्ष ठाकुर सतोष सिंह विराजमान थे । अतिथि एवं व विशिष्टजनों का सम्मान राजनांदगांव उप समिति की ओर से गुलाल वंदन एवं मल्यहार के साथ किया गया । प्रारंम मे ठाकुर देवेश बैस के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तथा कुमारी सैनी राजपूत ने शिक्षकों के सम्मान में गीत तथ राम भजन ,,मेरी झोपड़ी के भाग आज खुजाएंगे,की मधुर एवं शनदार प्रस्तुति दी कुमारी सैनी की सुमधुर आवाज नै सभी का मन मोह लिया एवं कुमारी सैनी को भेंटस्रूप पुरस्कार सेसम्मानित किया गया ।
शिक्षकों के सम्मान के क्रम में महिला शक्षकों का सम्मान महिला मडल की अध्यक्ष श्रीमती छाया चौहान एवं सचिव श्रीमती माधुरी ठाकर पर एवं अन्य महिला पदाधिकारीक द्वारा गुलाल वदन मल्यहार तथा शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया ।वही शक्षकों का सम्मान उप समति के पदाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ जन के द्वारा गुलल वंदन कर शाल श्रीफल भेंट कर किया गया ।इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस तथा शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। ठाकुर प्रदीप सिंह ने इस आयोजन के लिए उप समिति की प्रशंसा की तथा आयोजन समिति को सहयोग सरूप 2500 रुपए की राशि भेट की। ठाकुर रामसेवक सिंह ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो खुद चलता है और समाज में ज्ञान की ज्योति प्रचलित करत है । ठाकुरमहावीर सिंह गहरवार उप समिति की ओर से किया गए सराहनीय प्रयास निरूपिक उप समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह छत्रीय ने कहां कि शिक्षक समाज किआइना है जो सत्य और वस्तविकता से समाज को हमेशा दिशा प्रदान करता है। टिमन सिंह पवर ने कहां कि समाज हित में किए गए कार्य ही हमें समाज से जोड़े रखने की सबलता प्रदान करता है ।धन्यवाद और आभारवक्त करते महिला मंडल सचिव श्रीमती माधुरी ठाकर ने सभी का हृदय से साधुवाद देते हए कहा कि इंसान जब दुविधा संहय में होता है तो शिक्षकों द्वारा बतए ज्ञान सही दिशा सही रास्ता के मार्ग पर लेजती है । इस अवसर पर राजनांदगांव उप समिति के समस्त पदाधिकारी गण कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत सदस्य एवं सामाजिक बंधु बहु संख्या में उपस्थितथ थे

INDIA TV MP TAK  के बारे में
INDIA TV MP TAK GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback - ramvishwakarma2805@gmail.com

LATEST Post

12:15
WhatsApp Icon Telegram Icon