स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय शालेय कराते खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में मिनी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के मध्य किया गया। जिसमें बालाघाट के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिला कराटे प्रशिक्षण केन्द्र मुलना स्टेडियम खेल विभाग के लगभग 21 खिलाडि़यों ने अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 तीनों वर्गों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अधिकांश खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना स्थान संभाग स्तर प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता में खेल और युवा कल्याण विभाग के कराटे प्रशिक्षण केंद्र मुलना स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडि़यों सत्यम बर्वे आरव तुरकर, मेघ बिसेन, विजय बोरीकर, तन्वी बावनकर, आर्यन जायसवाल, कनक ठाकरे,धु्वाकं असाटी, आदित्य राणा, शिवानी नेवारे ,करण चोधरी, रागिनी चोहान, वाणी राउत, लवी बावनकर, ईशान सोनवाने पुष्कर शिवाले, तेजस्वी शर्मा, अर्जुन ठुम्बरे, समीरनाथ मोतीचूर, अक्षित बारमाटे, लवी बावनकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके लिए जिला खेल अधिकारी एवं एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी ने सभी खिलाड़ियों एवं जिला खेल प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष नरेश धुवारे, कार्यालय कर्मचारी योगेंद्र पटेल, शैलेंद्र औल्याकन्हार क्लब लालबर्रा, खेलो इंडिया कोच आशु पवार, शंकर लाल रांहगडाले प्रभारी प्रशासक स्टेडियम, कार्यालय से धीरज डोंगरे, अजय ठाकुर आकाशवाणी, ओमप्रकाश दमाहे ऐबी फिटनेस एकेडमी, संतोष पारधी कराते कोच व युवा समन्वयक, रीना रत्नैरे युवा समन्वयक, राधिका डोगरे पीटीआई आफिशियल सतपुड़ा वैली, प्रणय लांजेवार कराते आफिशियल एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
चरक अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटवाने के निर्देशकांसेप्ट ऑफ़ सिग्नीफिकेशन इन स्ट्रक्चरलिज्म एंड पोस्टस्ट्रक्चरलिज्म” की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितमहंत श्री बालमुकुंद दास महाराज ने धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक को भेंट किए दुर्लभ प्रजापति के पौधेजनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी स्व श्री व्यास का हृदयाघात से निधन, विभाग ने दी श्रद्धांजलिपर्यटन और रोजगार आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार उठा रही ठोस कदम