जिला स्तरीय शालेय कराते खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

[post-views]
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय शालेय कराते खेल प्रतियोगिता का आयोजन 18 एवं 19 अगस्त को उत्कृष्ट विद्यालय सभागार में मिनी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के मध्य किया गया। जिसमें बालाघाट के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिला कराटे प्रशिक्षण  केन्द्र मुलना स्टेडियम खेल विभाग के लगभग 21 खिलाडि़यों ने अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 तीनों वर्गों में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अधिकांश खिलाड़ियों  ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना स्थान संभाग‌ स्तर प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित किया। प्रतियोगिता में खेल और युवा कल्याण विभाग के कराटे प्रशिक्षण केंद्र मुलना स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडि़यों सत्यम बर्वे आरव तुरकर, मेघ बिसेन, विजय बोरीकर, तन्वी बावनकर, आर्यन जायसवाल, कनक ठाकरे,धु्वाकं असाटी, आदित्य राणा, शिवानी नेवारे ,करण चोधरी, रागिनी चोहान, वाणी राउत, लवी बावनकर, ईशान सोनवाने पुष्कर शिवाले, तेजस्वी शर्मा, अर्जुन ठुम्बरे, समीरनाथ मोतीचूर, अक्षित बारमाटे, लवी बावनकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके लिए जिला खेल अधिकारी एवं एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी ने सभी खिलाड़ियों एवं  जिला खेल प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष नरेश धुवारे, कार्यालय कर्मचारी योगेंद्र पटेल, शैलेंद्र औल्याकन्हार क्लब लालबर्रा, खेलो इंडिया कोच आशु पवार, शंकर लाल रांहगडाले प्रभारी प्रशासक स्टेडियम, कार्यालय से धीरज डोंगरे, अजय ठाकुर आकाशवाणी, ओमप्रकाश दमाहे ऐबी फिटनेस एकेडमी, संतोष पारधी कराते कोच व युवा समन्वयक, रीना रत्नैरे युवा समन्वयक, राधिका डोगरे पीटीआई आफिशियल सतपुड़ा वैली, प्रणय लांजेवार कराते आफिशियल एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Author

India Tv MP Tak  के बारे में
India Tv MP Tak GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ Read More
For Feedback -

LATEST Post

15:51
WhatsApp Icon Telegram Icon