जोगिया बावा वीर मंदिर परिसर से निकाली गई विशाल कांवर यात्रा हजारों भक्त हुए कांवर यात्रा में शामिल ! सभी राजनैतिक दलो सामाजिक संस्थाओं व्यापार मंडल जोगिया बाबा वीर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ वार्ड वासियों माताओं बहनों और नन्ने मुन्ने बच्चों ने इस कांवर यात्रा में लिया भाग हर हर महादेव के नारे के साथ निकाली गई कांवर यात्रा सर्वप्रथम भक्तो ने जोगिया बाबा मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की मंदिर के पुजारी ने पूरे मंत्रो उच्चार के साथ पूजा अर्चना कराई डीजे के धून पर भगवान भोले नाथ शंकर पार्वती ने नृत्य किया उनके नृत्य ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया सभी भक्त झूम उठे कांवर यात्रा जोगिया बावा वीर मंदिर से प्रारंभ हुई कोतवाली वैढन की टीम ने जगह जगह पर प्वाइंट बनाए रखे थे यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली कांवर यात्रा अंवेडकर चौक तुलसी मार्ग हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए शिवधाम मंदिर उतकृष्ट विद्यालय के पास पहुॅची मंदिर मे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करते हुए कांवर यात्रा माजन मोड़ नगर निगम कार्यालय के वगल में शिव मंदिर पहुंची इसके वाद कचनी शिव मंदिर होते हुए तेलाई मोड़ मंदिर होते हुए कांवरियों का जगह जगह स्वागत किया गया इसके वाद भक्त सीधा पहुंचे पचौरधाम मंदिर जहाँ जल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर भक्त प्रसाद गृहण कर वापस लौटे कांवरियों को रास्ते में कोई दिक्कत ना आने पाए इसका ख्याल रखते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बसों की व्यवस्था की गई थी अन्यंत्र मार्गो तक जाने के लिए इस यात्रा में भक्तो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कमेटी के उपाध्यक्ष जागवली ने बताया की इस कांवर यात्रा में हर वर्ग समाज का बढ़चढ़ सहयोग मिला है खासतौर से नगर निगम का साफ सफाई व्यवस्था को लेकर तो सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस टीम का अच्छा सहयोग रहा है साथ ही कमेटी के सभी पदाधिकारियो का भी बढ़चढ़कर सहयोग रहा है समाज सेवी ओम प्रकाश ने बताया की सर्वसमाज द्वारा कमेटी द्वारा जो आयोजन कराया गया है काबिले तारीफ है आज हम सभी इस प्रकार के आयोजन को करा रहे है हमारे बच्चे और आने वाली जो पीढ़ी है वह भी इसका अनुसरण बखूबी इसी तरह से आंगे भी करती रहे यही हमारी इच्छा है हर वर्ग समाज का इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा है मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो एक सप्ताह पूर्व से ही कवरेज कर रहे है अपने अखवार चैनल सोसल मीडिया के माध्यम से अंत में हर हर महादेव के साथ आभार व्यक्त किया और इसी तरह आप सभी का आंगे भी कार्यक्रमों में सहयोग मिलता रहे आभार व्यक्त किया !
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
चरक अस्पताल के सामने से अतिक्रमण हटवाने के निर्देशकांसेप्ट ऑफ़ सिग्नीफिकेशन इन स्ट्रक्चरलिज्म एंड पोस्टस्ट्रक्चरलिज्म” की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितमहंत श्री बालमुकुंद दास महाराज ने धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक को भेंट किए दुर्लभ प्रजापति के पौधेजनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी स्व श्री व्यास का हृदयाघात से निधन, विभाग ने दी श्रद्धांजलिपर्यटन और रोजगार आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार उठा रही ठोस कदम