।आज पुराना पुल स्थित मंसूराबाद में सालाना बुनियादी तरहीं मसालमा का आयोजन हज़रत रिज़वान हामिद सफ्वी साहब की सरपरस्ती में 25 मुहर्रम हराम 1447 हिजरी रात्रि 10 बजे शुरू किया गया जिसमें हजरत हाजी मेराज अहमद जमाली बाबा साहब ने आये हुए मेहमानों को शॉल और माला पहनकर उनका इस्तकबाल किया अद्दाई:- फकीर अनवार उल्लाह शाह अल मारुफ बाबा हाजी मेराज अहमद जमाली बाबा मोहम्मद खादिम बाबा जमाली, मो. इफ्तिखार जमाली साहब की रहनुमाई में किया गया जिसमें शहर के नामचीन शायरों ने शोहदाये कर्बला में शहादत पाये हजरत इमाम हुसैन साहब के जिक्र किया और साथ ही आला बयान किया गया जिसमें वहाँ बैठे महफ़िल में लोगों ने नजराना पेश कर जिक्रे हुसैन के नारे लगाये।अर्ध रात्रि में लंगर का एहतमाम किया गया जिसमें सैकड़ों अकीदतमंदो सहित महफ़िल में आये हुए लोगों ने लंगर खाया।अल सुबह 5 बजे महफ़िले सालाना बुनियादी तरही मसालमा का समापन्न समपन्न हुआ। हजरत हाजी मेराज अहमद जमाली बाबा साहब हजरत खादिम बाबा जमाली साहब ने आये हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
Author
-
GOVT.REG-MP-0001789 इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ चैनल तेजी से बढ़ता विश्वसनीय न्यूज़ नेटवर्क संपादक राम किशोर विश्वकर्मा मो. +91 9399723343 हर तरफ की खबर अपडेट के साथ
सम्बंधित ख़बरें
जिले में 01 अगस्त से बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोलमुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट- 2025 में करेंगे सहभागिताटीबी उन्मूलन हेतु नशा मुक्ति केन्द्र में टीबी स्क्रीनिंग कैम्प का किया गया आयोजनसड़क दुर्घटनाओं की प्रतिदिन समीक्षा कर इनमें कमी लाई जाए : पूर्व न्यायाधीश श्री सप्रेहमारा समाज नशा से पीड़ित न हो, इसलिए बच्चों में नशा की प्रवृत्ति को रोकना होगा : कलेक्टर