भैरव बाबा की पावन नगरी भैरूंदा में आज इतिहास रच गया। पहली बार नगर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, और श्रद्धा का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सड़कों पर हरि नाम गूंजने लगा।
24 फीट ऊंचे रथ पर भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा विराजमान हुए और इंदौर रोड स्थित सर्व मंगलम् गार्डन से नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए। यात्रा कृषि उपज मंडी तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया
सामाजिक संगठनों, रेत कंपनियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने स्वागत मंच बनाकर रथ यात्रा पर फूलों की बारिश की। पेयजल, प्रसादी और भजन-कीर्तन की विशेष व्यवस्था की गई।
यात्रा में इस्कॉन मंदिर उज्जैन सहित अन्य शहरों से आईं मंडलियों ने भी भजन कीर्तन कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सड़कों पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
यात्रा में पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी स्वयं झाड़ू लगाते दिखे, तो वहीं थाना प्रभारी, एसडीओपी और नगर परिषद सीएमओ व्यवस्थाओं में जुटे नजर आए।
सम्बंधित ख़बरें





इस ऐतिहासिक यात्रा में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष मारुति शिशिर, कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।
भैरूंदा की धरती पर निकली यह पहली रथ यात्रा न केवल धार्मिक आयोजन रही, बल्कि सामाजिक समरसता और जनभागीदारी का भी एक अनुपम उदाहरण बनी।